श्री पीयूष गोयल
श्री पीयूष गोयल(53) भारत सरकार में विद्युत, कोयला, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। वर्तमान में वे राज्य सभा के सदस्य हैं तथा उससे पूर्व वे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष थे । वे बीजेपी के सूचना संचार अभियान समिति के अध्यक्ष रहे तथा उन्होंने भारत के आम चुनाव, 2014 में सामाजिक मीडिया प्रसार के साथ-साथ पार्टी के प्रचार और विज्ञापन अभियान का नेतृत्व किया । वे उत्कृष्ट शैक्षिक रिकार्ड के साथ अखिल-भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेन्ट में द्वित्तीय रेंक धारक एवं मुम्बई लॉ यूनिवर्सिटी में द्वितीय रेंक धारक रहे । वे विख्यात निवेश बैंकर थे तथा उन्होंने प्रबंधन रणनीति एवं विकास के संबंध में सर्वोच्च उद्योगपतियों को सलाह-मशवरा दिया इससे पूर्व वे भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के बोर्ड में रहे ।
उन्होंने येल यूनिवर्सिटी (2011), ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (2012) तथा प्रिंसिटन यूनिवर्सिटी (2013) में लीडरशिप प्रोग्रामों में भाग लिया और इस समय हार्बर्ड बिजनैस स्कूल में ओनर/प्रेजिडेंट मैनेजमेंट (ओपीएम) प्रोग्राम का अध्ययन कर रहे हैं । वे अपने 30 वर्षों के लम्बेराजनीतिक जीवन के दौरान, बीजेपी में विभिन्न स्तरों पर अनेकमहत्वपर्ण पदोंपर रहे और बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हैं। उन्हें भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जैसे निष्ठावान की छत्र-छाया में कार्य करनेका गौरव प्राप्त हुआ । उन्हें भारत सरकार द्वारा 2002 में नदियों को परस्पर जोड़ने संबंधी प्रतिष्ठित कार्यदल में भी मनोनीत किया गया था ।
उनके पिता स्वर्गीय श्री वेदप्रकाश गोयल, केंद्रीय जहाजरानी मंत्री थे तथा दो दशक से भी अधिक समय तक बीजेपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रहे। उनकी माताजी श्रीमतीचन्द्रकांता गोयल मुम्बई से तीन बार महाराष्ट्र विधान सभा में चुनी गई । उनका विवाह एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता सीमा जी से हुआ है। उनके दो बच्चे, ध्रुव न्यूयार्क में कार्य कर रहे हैं तथा राधिका हावर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए में पढ़ रही हैं।
twitter: https://twitter.com/piyushGoyal
Facebook:https://www.facebook.com/piyushGoyalOfficial/